तराई पश्चिमी प्रभाग की पतरामपुर (जसपुर दक्षिणी) रेंज की मकोनियो वीट में एक बीमार वृद्ध जंगली नर हाथी की उपचार के दौरान मौत 

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: पतरामपुर (दक्षिणी जसपुर) रेंज की मकोनियो वीट क्षेत्र में जंगल के किनारे खेत में पड़े मिले एक बीमार वृद्ध व कमजोर जंगली नर हाथी की उपचार के दौरान मौत हो गई ।
उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग की पतरामपुर (जसपुर दक्षिणी) रेंज के वन क्षेत्राधिकारी डी एन सुनाल ने बताया कि 1 अप्रैल 2025 को प्रातः करीब 8:00 बजे पतरामपुर रेंज की मकोनियो वीट क्षेत्र से गुजरने वाली फीका नदी के पास जंगल से बाहर एक खेत में एक बीमार वृद्ध जंगली नर हाथी के पड़े होने की सूचना मिली । इस पर उन्होंने इस मामले की सूचना वन विभाग के उच्च अधिकारियों दी । वे तत्काल जसपुर पशु चिकित्सा अधिकारी को इस बीमार व वृद्ध हाथी उपचार करने के लिए मौके पर ल गए और उसका उपचार शुरू कराया । उसके बाद करनपुर व हल्द्वानी के पशु चिकित्सा अधिकारी भी उक्त हाथी के उपचार के लिए मौके पर पहुंचे और उसके उपचार में सहयोग किया । लेकिन सांय करीब 5:00 बजे बीमार हाथी की उपचार के दौरान मौत हो गई। वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि 2 अप्रैल को मृत हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और उसके बाद पास के जंगल में उसकी अंत्येष्टि की जाएगी । उन्होंने बताया कि नर हाथी की उम्र करीब 25 वर्ष आंकी जा रही है ।