-सुशील चौहान
मुख्य अग्निशमन अधिकारी जनपद ऊधम सिंह नगर संजीव कुमार द्वारा अग्निशमन केंद्र जसपुर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा सर्वप्रथम परेड का निरीक्षण किया गया । जिसके दौरान अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा ने समस्त अग्निशमन कर्मचारियों को फालिन कर निरीक्षण हेतु तैयार किया । मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने अग्निशमन केंद्र पर उपलब्ध समस्त अग्निशमन वाहनों का भौतिक निरीक्षण किया । जिसमें अग्निशमन वाहन कार्यशील दशा में पाये गए । उन्होंने अग्निशमन केंद्र में उपलब्ध आपदा उपकरणों , स्टेशन परिसर, वाचरूम , एफएस कार्यालय, एमटी कार्यालय, एफएस स्टोर, बैरक, मैस, एफ एस स्टोर,एफ एस कार्यालय, एमटी कार्यालय व मैस के अभिलेखों का निरीक्षण किया । इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर अग्निशमन केंद्र में तैनात फायरमैनों को मासिक टास्क के अनुसार अग्निशमन व रेस्क्यू उपकरणों की नियमित रूप से जानकारी दिए जाने एवं स्टेशन पर उपलब्ध अग्निशमन वाहनों,मशीनों व उपकरणों को हर समय कार्यशील दशा में रखे जाने, गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाओं बढ़ने की आशंका के मद्देनजर एक्टिव रहने पर जोर दिया व नियमित शारीरिक अभ्यास करने निर्देश दिए तथा कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली ।