जसपुर । ग्राम प्रधानों का 6 माह का कार्यकाल बढ़ने पर ग्राम प्रधानों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्र क ग्राम प्रधानों व के समर्थकों ने कार्यकाल बढ़ावा कर देहरादून से लौटे ग्राम प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया ।
ग्राम प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल ग्रामप्रधानों का कार्यकाल बढ़ाने के लिए पिछले कई दिनों से देहरादून में रहकर मुख्यमंत्री बने मंत्रियों से लगातार वार्ता कर दबाव बना रहे थे । उनके प्रयास से सरकार ने ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ा दिया गया है। जसपुर क्षेत्र के ग्राम ग्राम प्रधानों, प्रधान प्रतिनिधियों व उनके समर्थकों ने शनिवार को ग्राम प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष का देहरादून से लौटते समय नादेही चीनी मिल के गेस्ट हाउस में ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद दिया व उनका आभार व्यक्त किया । प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्मल ने सरकार द्वारा ग्राम प्रधानों का कार्यकाल बढ़ाये जाने पर मुख्यमंत्री धन्यवाद दिया और उनका आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों का कार्यकाल बढ़ाये जाने का उत्तराखंड सरकार का यह ऐतिहासिक फैंसला है। जो पूरे देश में एक नजीर बन गया है । उत्तराखंड सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले की नजीर से देश के अन्य राज्यों के ग्राम प्रधानों को भी लाभ मिलेगा । उन्होंने ग्राम प्रधानों का कार्यकाल बढ़वाने के लिए की गई मशक्कत की विस्तार से जानकारी दी व इस सफर में आने वाली बाधाओं से भी अवगत कराया। इस मौके पर प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ब्रह्मानंद लाहौरी, उपाध्यक्ष मोहम्मद जावेद, खेम सिंह, मोहम्मद शाहनवाज , हृदेश कुमार ,दारा सिंह, अमरजीत सिंह बाजवा, फखरुद्दीन मलिक, नजाकत हुसैन, जयराम सिंह, डॉक्टर सुरेश सिंह, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद राशिद, बृजपाल सिंह, कासिम आदि मौजूद रहे।
कार्यकाल बढ़ने से चुनाव की तैयारी में जुटे लोगों में मायूसी
जसपुर । ग्राम प्रधानों का कार्यकाल बढ़ने से एक ओर जहां ग्राम प्रधानों में खुशी की लहर है, वहीं ग्राम प्रधान के चुनाव के लिए तैयारी में जुटे लोगों में मायूसी छा गई । क्योंकि वे काफी समय से चुनाव की तैयारी में जुटे हुए थे और वे तैयारी में अब काफी पैसा खर्च कर चुके हैं