-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: हाईवे पर तेज गति से जा रही कार ने जसपुर के भगवंतपुर चौराहे से कुछ दूरी पर दो किशोरों को रौंद दिया। जिससे दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए । एक की हालत चिंताजनक जनक बताई चिंता जनक है ।
जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल 2025 को दोपहर बाद जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव भगवंतपुर निवासी करीब 13 वर्षीय किशोर अमित पुत्र स्वर्गीय महेंद्र सिंह व उनके यहां मेहमानदारी में रह कर एक होटल में नौकरी करने वाला किशोर माधो वाला टांडा, अफजलगढ़, बिजनौर निवासी करीब 16 वर्षीय गौतम पुत्र शिव कुमार जसपुर से खाने का सामान समोसे आदि लेकर साइकिल से अपने गांव लौट रहे थे, जैसे ही वे हाईवे पर चढ़े तभी उन्हें भगवंतपुर चौराहे से कुछ दूर पश्चिम दिशा में काशीपुर की ओर से बिजनौर की ओर तेज गति से जा रही एक कार ने दोनों को रौंद दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर भीड़ लगनी शुरू हो गई । कार चालक बुरी तरह घबरा गया और भीड़ का शिकार होने से बचने के लिए आनन-फानन में घायल युवकों को अपनी कार में डाल कर बिजनौर की ओर ही ले गया । उसने दोनों घायल किशोरों को धामपुर, बिजनौर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया । किसी तरह पता चलने पर घायलों के परिजन उक्त अस्पताल में पहुंचे और उन्होंने अपने स्तर से उनका उपचार करना शुरू किया । घायल किशोरों का उपचार चल रहा है। जिसमें से गौतम की हालत चिंताजनक बताई गई है। घायल किशोरों के परिजनों ने समाचार लिखने तक पुलिस को घटना के संबंध में किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी ।