जसपुर पुलिस ने चलाया धर पकड़ अभियान: 4.17 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला गिरफ्तार

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जसपुर पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए धर पकड़ अभियान के दौरान एक महिला को 4.17 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।
जनपद उधम सिंह नगर की जसपुर कोतवाली पुलिस द्वारा 24 अप्रैल 2025 को सत्यापन अभियान तथा अतिक्रमण यातायात नियन्त्रण व झपट्टे बाजों के खिलाफ अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान जसपुर की चांद मस्जिद के पास संकरी गली से गुजरते वक्त एक मकान के बाहर लडकों की भीड़ लगी मिली । पुलिस को देखकर वहां खड़े हए लड़के भाग खड़े हुए । शक होने पर पुलिस ‌द्वारा तुरन्त उस घर की ओर बढ़ी तो एक महिला पैड़ियों से उपर गेट के अन्दर जाने का प्रयास करने लगी । जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया । पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर पकड़ी गयी महिला ‌द्वारा अपना नाम महरीन पत्नी इरशाद उर्फ पिन्टू निवासी मौहल्ला नई बस्ती, थाना जसपुर बताया तथा महिला कांस्टेबल सीमा आर्य द्वारा तलाशी लेने पर महिला  के कब्जे से 04.17 ग्राम स्मैक बरामद की गई । पुलिस ने उक्त महिला के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया गया गया ।
महिला को स्मैक के साथ गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक  जगदीश सिंह ढकरियाल,एस आई सुशील कुमार,एस आई ललित सिंह, एस आई संजय सिंह,कांस्टेबल हेम गिरि,कांस्टेबल, कुलदीप सिंह, कांस्टेबल इन्द्र सिंह नेगी, महिला कांस्टेबल सीमा आर्य शामिल रहे ।