जसपुर के गांव मेघा वाला में एक व्यक्ति के घर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, घर का सामान हुआ जलकर राख, फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू 

-सुशील चौहान
उत्तराखंड। जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के गांव मेघावाला में 25 अप्रैल 2025 को सांय करीब 4:00 बजे विजय सिंह व भोले पुत्र झुन्नी सिंह के घर में रखे फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिस की चीख-पुकार व अफ़रा-तफ़री मच गई । आग लगते देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और वे आग बुझाने जुट गए और तुरंत घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी । सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुंची और उसने आग पर काबू पाया । आग लगने से घर का सारा सामान जल कर रहा होगया। जिससे भारी नुकसान हो गया ।