-सुशील चौहान

उत्तराखण्ड : जसपुर क्षेत्र के गांव निजामगढ़ में शॉर्ट सर्किट से एक व्यक्ति के घर में भीषण आग लग गई। जिससे घर का सारा सामान जल कर राख हो गया और भारी नुकसान हो गया ।
जनपद ऊधम सिंह नगर की जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव मनोरथपुर प्रथम, निजामगढ़ में दिनांक 03-05- 2025 को अपराह्न करीब 1:00 बजे सलीम पुत्र कलुआ के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई । घटना की सूचना मिलने पर फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। फायर यूनिट ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मिनी हाई प्रेशर से दो होज रील बिछाकर लगातार पंपिंग कर आग पर काबू पाया । आग से हीरो होंडा मोटरसाइकिल UA 06 426 आंशिक रूप से जल गई , सिलाई मशीन, इंजन पंप, साइकिल, दस्तावेज व अन्य आवश्यक घरेलू सामग्री जल गयी तथा घर में रखी दस हजार रूपये की नगदी जलकर नष्ट हो गई। जिससे भारी नुकसान हो गया । यह गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। ग्राम प्रधान ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को पांच हजार रूपये की आर्थिक मदद की।
आग बुझाने वाली फायर यूनिट में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा,चालक संदीप कुमार,
फायरमैन बालम सिंह, सुरेश लाल, सुधीर कुमार शामिल रहे ।