सड़क दुर्घटना में धामपुर के मोटरसाइकिल चालक युवक की दर्दनाक मौत,परिवार में मचा कोहराम,कार चालक गंभीर रूप से घायल

-सुशील कुमार चौहान
उत्तराखण्ड : कार की जबर्दस्त टक्कर से धामपुर के मोटरसाइकिल चालक युवक की दर्दनाक मौत हो गई । कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया ।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला पहाड़ी दरवजा,धामपुर बिजनौर निवासी युवक क़रीब (35 वर्ष) आबिद पुत्र इंतज़ार अपनी ससुराल जसपुर आ रहा था,तभी थाना रेहड़ अंतर्गत सीमावर्ती गांव पैगंबरपुर के पास उसकी मोटरसाइकिल थाना अफजलगढ़ अंतर्गत गांव मोहम्मदपुर राजौरी निवासी मनोज कुमार पुत्र मुकंदी लाल की कार से टकरा गई । जिससे मोटरसाइकिल चालक व कार चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये । मोटरसाइकिल चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कार चालक उपचार के लिए जसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया ।