जसपुर के गांव देवीपुरा की एक महिला ने बीमारी से तंग आकर की रामगंगा में डूब कर आत्म हत्या

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव देवपुरा निवासी एक महिला ने बीमारी से तंग आकर राम गंगा में डूब कर आत्म हत्या कर ली । जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया ।
जानकारी के अनुसार जनपद ऊधम सिंह नगर की जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव देवीपुरा निवासी महिला कमलेश देवी (करीब 60 वर्ष) पत्नी वेद प्रकाश सिंह बरसों से बीमार चल रही थी । बीमारी के चलते वह अपनी जिंदगी से तंग आ चुकी थी । वह 3 मई 2025 को परिजनों से बिना बताए अफजलगढ़,बिजनौर क्षेत्र अंतर्गत गांव भूतपुरी के पास से बहने वली रामगंगा नदी पर पहुंची और उसने उसमें डूब कर आत्म हत्या कर ली । घटना का पता चलने पर घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई । लोगों ने घटना की सूचना अफजलगढ़ पुलिस को दी । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उसने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया ।
घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतका के परिजनों व सगे संबंधियों ने गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।