-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जसपुर की ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी में छात्र-छात्राओं में पठन-पाठन के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से इन्वेस्टिचर सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया।
जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख क्षेत्र जसपुर की अग्रणी शिक्षण संस्था ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी में 7 मई 2025 को सत्र 2025-26 के लिए इन्वेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 3 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । समारोह की मेजबानी कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से की।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत भाषण, प्रार्थना व सुविचार किया गया । कक्षा 6 की छात्राओं ने स्वागत गीत व शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस सुंदर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। उसके के बाद बैज वितरण किया गया । विभिन्न पदों पर चयनित विद्यार्थियों को बैज पहनाकर उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
इस वर्ष विद्यालय के हेड बॉय के रूप में प्रभदीप सिंह और हेड गर्ल के रूप में प्रेक्षा बाठला, डिप्टी हेड बॉय केशव अरोरा एवं डिप्टी हेड गर्ल तमन्ना कांबोज, स्कूल प्रीफेक्ट्स के तौर पर बलप्रीत सिंह, दिलराज सिंह, तनिष्क, चित्रांश कुमार, अनन्या सिंह वं प्रियांशी का चयन किया गया।
खेल विभाग के कैप्टन आदित्य एवं प्रतिभा पाल, सांस्कृतिक विभाग के कैप्टन शगुन अरोरा व स्तुति अरोरा, शैक्षणिक विभाग के कैप्टन तथा युवराज सिंह व मंशा जैन को अनुशासन प्रमुख तथा लविश पवार व श्रेया चौहान को भी उनकी भूमिकाओं के लिए नियुक्त किया गया।
हाउस कैप्टन के रूप में कलाम हाउस से अर्णव अग्रवाल तथा प्रभलीन कौर, गांधी हाउस से अमोलिका और आलिया नूर, आर.के. हाउस से अर्थ अरोरा एवं आशीष कुमार, टेरेसा हाउस से रोहन शर्मा व अंशुमन कौर को नियुक्त किया गया। इसके अलावा ईको क्लब, SHWP मेसेंजर , यूथ क्लब, युवा क्लब एवं इलेक्टोरल क्लब का परिचय दिया गया । प्रधानाचार्या महोदया ने सभी नवनिर्वाचित पद धारकों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें उनके कर्तव्यों के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। साथ ही उन्हें ईमानदारी, समर्पण और नेतृत्व भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस सत्र में विद्यालय की ओर से एक विद्यार्थी का चयन “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” के रूप में किया जाएगा। विद्यालय की काउंसिलर सुश्री अमरप्रीत कौर बख्शी ने भी इस संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अमित कांबोज, प्रबंधिका भावना कांबोज, प्रधानाचार्या मधु शर्मा, एएचसी दीपक मारवा तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।
Post Views: 210