जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जागरूकता शिविर में छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

-सुशील चौहान

उत्तराखण्ड ; जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने एस आर आई जूनियर हाई स्कूल, जसपुर में एक शिविर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं को यौन शोषण, बाल विवाह व शिक्षा के अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया व संबंधित जानकारी दी गई । इसके अलावा छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर से क्रियान्वित होने वाली योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई । इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता संदीप कुमार शर्मा, अजहरुद्दीन व प्रदीप कुमार तथा पीएलबी वीर सिंह गौतम, मुनेश देवी, लता तथा आदि मौजूद रहे।