कार्यदायी संस्था हो रही नाकाम, अधर लटक गया जसपुर-सन्यासियों वाला सड़क मरम्मत और नाला निर्माण का काम

-सुशील कुमार चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर से संन्यासियों वाला को जाने वाले मार्ग जो उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती प्रमुख नगर ठाकुरद्वारा को जोड़ता है, की मरम्मत का कार्य कई माह लटका पड़ा है । मरम्मत के नाम पर सड़क पर तिकोरा पत्थर डालकर छोड़ दिया गया है । जिससे लोगों का सड़क पर चलना दुश्वार हो रहा है । और राहगीर अत्यधिक परेशान हैं । सड़क मरम्मत कार्य के साथ ही मार्ग की साइडों में नाला निर्माण का कार्य भी हो रहा है । गांव वासियों ने बताया कि गांव सन्यासियों वाला के सामने करीब एक माह से नाला निर्माण के नाम पर गहरी खाई खुदी पड़ी है । नाला निर्माण हेतु दुकानों व घरों के सामने खाई खोदकर डाल दी गई है । जिसके कारण लोगों का दुकानों व घरों में निकलना-बड़ना दुश्वार हो रहा है । बच्चे व बड़े इस गहरी खाई में गिर रहे हैं और चोट खा रहे हैं । दुकानदारों का कार्य खासा प्रभावित हो रहा है । खाई खुदी होने से मार्ग अवरुद्ध हो रहा है और यातायात व्यवस्था भी काफी प्रभावित हो रही है । वहां से वाहनों का गुजरना मुश्किल हो रहा है । हर समय वाहन पलटने और दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है । इसी गांव के पास गांव के उत्तरी छोर पर घरों के सामने भी नाले का निर्माण लटका पड़ा है । निर्माण कार्य बंद करके इधर को पीछे मुड़कर देखने का नाम नहीं लिया जा रहा है ।
नाला निर्माण का काम अधर में लटकने से लोगों को अपने घरों में प्रवेश करने और निकलने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है । गांव वासियों ने मांग की है कि सड़क मरम्मत व नाला निर्माण के लटके पड़े कार्य को जल्द से जल्द शुरू किया जाए , अन्यथा वे आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे ।