प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जसपुर अध्यक्ष का चुनाव 16 जून को 

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जसपुर नगर अध्यक्ष के चुनाव की तिथि 16 जून घोषित कर दी गई है ।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर के अध्यक्ष का चुनाव एक महत्वपूर्ण चुनाव है । क्योंकि काफी बड़ा नगर है और यह संगठन व्यापारियों का संगठन है । यह संगठन व्यापारियों के हितों के लिए काम कर रहा है । इस संगठन से नगर के व्यापारी जुड़े हुए हैं । संगठन के नगर अध्यक्ष के चुनाव हेतु चुनाव मैदान में उतरे व्यापारी नेता अपने समर्थकों के साथ नगर का भ्रमण कर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और सदस्यता अभियान चलाकर अपनी-अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास कर रहे है । जिससे चुनाव सरगर्मी दिन ब दिन तेज होती जा रही है । संगठन के नगर अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो गया है। जिसके अनुसार यह चुनाव आगामी 16 जून को किया जाएगा । चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद चुनाव सरगर्मी और तेज हो गई है ।