विधिक शिविर में छात्र-छात्राओं को दी गई कानूनी जानकारी

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,ऊधम सिंह नगर की जसपुर की टीम संख्या 16 के पैनल अधिवक्ता राजवीर सिंह ,पीएलवी आदेश कुमार, संगीता रानी, सोनू कुमार द्वारा डॉक्टर अमन सिंह चौहान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर महुआ डाबरा, जसपुर में राजीव शर्मा की अध्यक्षता में एक विधिक शिविर का आयोजन किया गया ।  जिसमें बच्चों को बाल विवाह, सड़क सुरक्षा व टोल फ्री नंबर 15100,1800180400,1930 , बाल विवाह, प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी दी गई । जागरूकता शिविर में पीएलवी टीम के अलावा विद्यालय के व्यवस्थापक चौधरी धर्मपाल सिंह, प्रधानाचार्य लेखराज सिंह व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।