नफीस कलेंडर वाले बने जसपुर मुस्लिम छीपी वेलफेयर सोसाइटी के सदर

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर की जसपुर की मुस्लिम छीपी वेलफेयर सोसाइटी के सदर पद के चुनाव हेतु पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 मई 2025 को मदरसा अख्तर उलूम मोहल्ला पट्टी चौहान, जसपुर में मतदान कराया गया। मतगणना के आधार पर नफीस अहमद कैलेंडर वालों को सर्वाधिक 365 मत प्राप्त हुए । जिसके आधार पर उन्हें मुस्लिम छीपी वेलफेयर सोसाइटी का सदर निर्वाचित घोषित किया गया । उनके सदर बनने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई । खुशी से झूमे लोगों ने उन्हें जीत की मुबारकबाद दी और उनकी जीत की खुशी में मिठाईयां बांटी गईं व जोश-खरोश के साथ उनका स्वागत किया गया ।