-सुशील चौहान
जनपद उधम सिंह नगर के प्रमुख क्षेत्र जसपुर के ग्राम पतरामपुर में ड्रग्स विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रसाशन, पुलिस प्रसाशन व एएनटीएफ संयुक्त टीम ने दो मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा और उनका निरीक्षण किया। जिसके दौरान एक मैडिकल स्टोर पर काफी मात्रा में मन प्रभावी दवाइयां ओर एक्सपायरी दवाई मिलीं । इसके अलावा अन्य अनियमितता भी मिली । दूसरे मेडिकल स्टोर पर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाए गए । इसके अलावा अन्य अनियमितताएं भी पाईं व अवैध रूप से क्लिनिक चलता पाया गया । इस पर संयुक्त टीम द्वारा उक्त दोनों मेडिकल स्टोरों को सीज कर दिया गया है । संयुक्त टीम की इस छापेमारी से क्षेत्र के मैडिकल स्टोर व क्लिनिक संचालकों में जबर्दस्त हड़कंप मच गया । छापेमारी के संबंध में ड्रग्स इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी उधम सिंह नगर,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर व अपर आयुक्त औषधि प्रसाशन के निर्देशानुसार मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण करने के आदेश प्राप्त हुए थे । निर्देशानुसार 19 म ई 2025 को जसपुर क्षेत्र के दो मेडिकल स्टोरों पर औचक निरीक्षण किया गया ।