काशीपुर के पास लकड़ी के एक गोदाम में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद भी नहीं पाया जा सका भीषण आग पर काबू, प्रयास जारी

-सुशील चौहान
उत्तराखंड : जसपुर-काशीपुर मार्ग स्थित सरबर खेड़ा में लकड़ी के एक गोदाम में भीषण आग लग गई । जिससे आसपास के लोगों में अफरा तफरी व चीख पुकार मच गई । घंटों मशक्कत करने के बाद भी
भीषण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकल लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
दिनांक 29 म ई 2025 की सायं 7:15 बजे जसपुर फायर ब्रिगेड को थाना क्षेत्र कुंडा के सरबर खेड़ा, तहसील जसपुर क्षेत्रांतर्गत भीषण आग लगने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर अग्निशमन केन्द्र जसपुर एवं काशीपुर की फायर टीम तत्काल मौके पर पहुंची  । आग शटरिंग के गोदाम, प्लास्टिक के ड्रम के गोदाम, नव निर्मित भवन के पास रखी अन्य ज्वलनशील सामग्री में भीषण आग लगी थी । आग इतनी भीषण थी कि आग के विकराल रूप को देखते हुए जसपुर-काशीपुर क्षेत्र अंतर्गत के फैक्ट्री में उपलब्ध समस्त अग्निशमन वाहनों को अग्निशमन कार्य के लिए बुलाया गया वर्तमान में अग्निशमन कार्य लगातार जारी है । आग कुछ हद तक नियंत्रण के लिया गया परंतु रात्रि करीब 10:00 बजे तक भी आग की विकरलता बनी हुई थी। फायर टीमें  लगातार  युद्ध स्तर पर अग्निशमन कार्य कर रही हैं। आग किन-किन वस्तुओं पर लगी है अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है । बाद अग्निशमन कार्य के बस्तुस्थिति स्पष्ट हो पाएगी। आग से अभी तक कोई जनहानि  की सूचना नहीं है । लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है घटनास्थल पर पुलिस भी  टीम भी मौजूद है । समाचार लिखने तक आग लगने के कर्म का पता नहीं चल पया।