-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जसपुर क्षेत्र के गांव भगवंतपुर के एक शादीशुदा युवक की हल्द्वानी से लौटते समय बेलपड़ाव के पास सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई । जिससे परिवार में कोहराम मच गया और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।
जानकारी के अनुसार जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के गांव भगवंतपुर निवासी 25 वर्षीय युवक वीरपाल सिंह उर्फ विपुल पुत्र राम सिंह 1 जुलाई 2025 को अपने भाई अंकुश के साथ किसी काम से मोटरसाइकिल से हल्द्वानी गया था । हल्द्वानी से लौटते समय बेल पड़ाव, रामनगर के पास उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात वाहन से टकरा गई । जिससे वह गंभीर रूपस घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना का पता चलते ही उसकी दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । 2 जुलाई 2025 को गमगीन माहौल में उसकी अंत्येष्टि करदी गई। बताया गया कि वीरपाल सिंह स्वयं मोटरसाइकिल चला रहा था और उसका भाई मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ था। उसका भाई अंकुश भी दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हो गया । यह भी बताया गया कि मृतक वीरपाल की शादीशुदा था ।