-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: उत्तराखण्ड में 28 जुलाई 2025 को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु होने वाला चुनाव प्रचार 26 जुलाई 2025 को समाप्त हो गया है । चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद विभिन्न पदों के प्रत्याशी व उनके समर्थक अब अपने अपने वोट बैंकों की रखवाली करने में जुटे हुए हैं । कि कहीं कोई दूसरा प्रत्याशी उनके वोट बैंक में सेंध न लगा दे । प्रत्याशी अब भी तरह-तरह से मतदाताओं को रिझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं और एक दूसरे के वोट बैंक में सेंध लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं ।