पंचायत चुनाव हेतु हुए मतदान के बाद थाना कुंडा के गांव इस्लामनगर में दो गुटों में झगड़ा, 5 लोग घायल 

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के थाना कुंडा क्षेत्र के गांव इस्लामनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु हुए मतदान के बाद प्रधान पद के दो उम्मीदवारों के समर्थकों में आपस में झगड़ा हो गया। जिसमें दोनों गुटों के पांच लोगों के घायल होने का समाचार है। झगड़ा में गंभीर रूप से घायल हुए नईम का काशीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार होने की जानकारी मिली है ।
थाना कुंडा के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है । दोनों पक्षों में से किसी ने भी अभी घटना के संबंध में तहरीर नहीं दी । उन्होंने बताया कि दोनों गुटों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने के बाद गांव में जाकर झगड़ा हुआ ।