-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु हुए मतदान के दौरान मतदाता सूचियों में त्रुटि पाई गई । काफी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब पाये जाने की शिकायत प्राप्त हुई । मतदाता सूचियां से नाम गायब होने से संबंधित मतदाताओं को मतदान के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । संबंधित मतदाताओं ने मतदाता सूची से अपने नाम गायब पाए जाने पर रोष जताया । बताया गया कि जिन कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब पाये गए, उन मतदाताओं के नाम पिछले विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में शामिल थे ।