त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु हुए मतदान के बाद अब हवा में मतगणना करने में जुटे प्रत्याशियों के समर्थक, सभी कर रहे हैं अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा, लगा रहे हैं शर्तें

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु 28 जुलाई 2025 को मतदान संपन्न होने के बाद विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना से पहले ही हवाई मतगणना में जुटे हुए हैं । हर घर में, चौपालों पर, दुकानों पर, खेतों में, स्कूल कॉलजों में यानी कि हर जगह लोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की हार-जीत की ही चर्चा करते देखे जा रहे हैं । प्रत्याशी के समर्थक अपने-अपने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे हैं और बड़ी-बड़ी शर्तें लगा रहे हैं । जबकि जीतना एक ही प्रत्याशी है । लोगों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा पेश किये जाने पर बार-बार सवाल उठ रहा है कि जब सब अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे हैं तो फिर हारेगा कौन ?