-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ परंपरागत मनाया गया । वर्षा भी रक्षाबंधन मानने वाले लोगों के कदम नहीं रोक पाई । रक्षाबंधन के पर्व पर सुबह के समय से ही वर्ष शुरू हो गई थी । बाद में मौसम कुछ साफ हुआ । तो लोगों ने राहत की सांस ली । दोपहर के बाद फिर वर्षा हुई । जिससे रक्षाबंधन मनाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन वर्षा उनके उत्साह को नहीं रोक पाई । रक्षाबंधन पर जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर में लोगो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जसपुर के प्रमुख स्थान सुभाष चौक, गांधी पार्क आदि स्थान पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर नगर में वाहनों का प्रवेश बंद किया और यातायात व्यवस्था को नहीं बिगड़ने दिया ।
पुलिस इंचार्ज कोतवाल जावेद मलिक के नेतृत्व में वर्षा के दौरान भी छाता लगाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने में जुटी रही । इंचार्ज कोतवाल जावेद मलिक लगातार नगर का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लेते रहे और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे ।
पुलिस इंचार्ज कोतवाल जावेद मलिक के नेतृत्व में वर्षा के दौरान भी छाता लगाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने में जुटी रही । इंचार्ज कोतवाल जावेद मलिक लगातार नगर का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लेते रहे और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे ।जसपुर के बाजार में रक्षाबंधन के पर्व पर मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगी रही।
मिठाई की दुकानों के मुकाबला के मुकाबले राखियों की दुकानों पर भीड़ कम रही । क्योंकि रक्षाबंधन से कई दिन पहले से व एक दिन पूर्व तक राखियों की दुकानों पर काफी भीड़ थी । ताजी मिठाई खरीदने के के कारण भाई की दुकानों पर रक्षाबंधन के केवल एक दिन पहले से ही भीड़ रही । रक्षाबंधन के त्योहार पर लोगों ने केवल मिठाई खरीदी । फल नहीं खरीदे ।
इसलिए फलों की दुकानों पर सन्नाटा रहा और उनकी बिक्री बहुत कम हुई। जूस कॉर्नर वाले दुकानदारों की बिक्री भी कम हुई ।
यात्रियों ने जसपुर के सुभाष चौक व पृथ्वीराज चौहान चौक पर सवारियों के लिए रोडवेज बसें न रुकने की शिकायत की ।
रोडवेज बसें न रुकने के कारण यात्रियों को मजबूरन प्राइवेट वाहनों से यात्रा करनी पड़ी और असुविधा का सामना करना पड़ा । जिससे यात्रियों में खासा रोष देखा गया । रक्षाबंधन पर विभिन्न बैंकों के एटीएम भी जवाब दे गए ।
जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । जिस पर लोग एटीएम के सामने माथा पिटते देख गए।
मिठाई की दुकानों के मुकाबला के मुकाबले राखियों की दुकानों पर भीड़ कम रही । क्योंकि रक्षाबंधन से कई दिन पहले से व एक दिन पूर्व तक राखियों की दुकानों पर काफी भीड़ थी । ताजी मिठाई खरीदने के के कारण भाई की दुकानों पर रक्षाबंधन के केवल एक दिन पहले से ही भीड़ रही । रक्षाबंधन के त्योहार पर लोगों ने केवल मिठाई खरीदी । फल नहीं खरीदे ।
इसलिए फलों की दुकानों पर सन्नाटा रहा और उनकी बिक्री बहुत कम हुई। जूस कॉर्नर वाले दुकानदारों की बिक्री भी कम हुई ।
यात्रियों ने जसपुर के सुभाष चौक व पृथ्वीराज चौहान चौक पर सवारियों के लिए रोडवेज बसें न रुकने की शिकायत की ।
रोडवेज बसें न रुकने के कारण यात्रियों को मजबूरन प्राइवेट वाहनों से यात्रा करनी पड़ी और असुविधा का सामना करना पड़ा । जिससे यात्रियों में खासा रोष देखा गया । रक्षाबंधन पर विभिन्न बैंकों के एटीएम भी जवाब दे गए ।
जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । जिस पर लोग एटीएम के सामने माथा पिटते देख गए।
Post Views: 149