-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : जसपुर विकास खण्ड के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक में ग्राम पंचायत सूरजपुर के नवनिर्वाचित प्रधान गुरमेज सिंह को सर्वसम्मति से प्रधान संघ का अध्यक्ष चुना गया ।

जसपुर विकास खण्ड जनपद ऊधम सिंह नगर का प्रमुख विकासखण्ड है। हाल ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ है । ग्राम पंचायत सूरजपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गुरमेज सिंह के जसपुर-काशीपुर मार्ग स्थित प्रतिष्ठान सत्कार ढाबे पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों द्वारा पूर्व की भांति प्रधान संघ के अध्यक्ष चुने जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया और प्रधान संघ का उद्देश्य व उसका महत्व बताया गया । उसके बाद सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत सूरजपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान गुरमेज सिंह को सर्वसम्मति से प्रधान संघ का अध्यक्ष चुना गया । बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों द्वारा कब करतल ध्वनि से व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया और उन्हें बधाई दी । प्रधान संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुरमेज सिंह ने प्रधान संघ का अध्यक्ष चुनने पर पर समस्त ग्राम प्रधानों को धन्यवाद दिया । और उनका आभार व्यक्त किया ।
बैठक का आयोजन नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के डायरेक्टर सुखवंत सिंह पन्नू के संरक्षण में किया गया । बैठक की अध्यक्षता ग्राम पंचायत गढ़ी हुसैन के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रविंदर सिंह ने व संचालन ग्राम पंचायत सन्यासियों वाला के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आशीष कुमार उर्फ रिंकू चौहान ने किया। बैठक में प्रधान संघ के पूर्व अधक्ष कुलवीर सिंह, सौरभ अग्रवाल (काशीपुर), गुरबख्श सिंह व कौशल कुमार गिरी ने अतिथि के रूप में भाग लिया । इस अवसर पर नवनिर्वाचित ग्राम पधान रिशु (विनोद कुमार), प्रदीप कश्यप, सत्येंद्र कुमार, हरिओम सिंह, नवनीत कुमार चौहान, राजवीर कौर (धर्मेंद्र सिंह) करतार सिंह, नीना (घनश्याम सिंह), महेश सिंह, फिरदोस जहां (फरमान), रीना रानी (निरंजन), कविता देवी, विनीता (राजेंद्र सिंह) अंकुर, परवीन जहां (ताहिर हुसैन), शबाना परवीन, शाहिन खातून (मोहम्मद यूनुस), हरिओम सिंह, भावना (किशोर), सुमन (विजेंद्र सिंह) प्रदीप कुमार यादव, जितेंद्र मीणा व रणजीत सिंह, बलजीत कौर (गुरविंदर सिंह), सरिता देवी (मंजीत सिंह) वीर प्रीत कौर (जोवन सिंह), महेश मौजूद रहे।