जसपुर पुलिस की कामयाबी: एक युवक 2.13 ग्राम स्मैक के साथ व एक व्यक्ति 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्ता

जसपुर, ऊधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड: निकाय चुनाव आदर्श आचार संहिता के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर, मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार जसपुर पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान चला जा रहा है । जिसके अंतर्गत पुलिस ने दिनांक 05-01-25 को गश्त के दौरान मोहल्ला नत्था सिंह,जसपुर से मोहल्ला नहर के पास,जसपुर निवासी युवक शाकिब पुत्र नसीम को 02.13 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया । इसके अलावा पुलिस ने नादेही चीनी मिल के पास से नगर पंचायत महुआ डाबरा निवासी व्यक्ति जयप्रकाश पुत्र यशपाल सिंह को 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया ।

पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, जसपुर जगदीश सिंह ढकरियाल, एस एस जावेद मलिक, एस आई सुशील कुमार व संजय सिंह तथा कांस्टेबल अनुज सिंह, राजकुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, को महेंद्र सिंह व एच जी दीक्षित ।