जसपुर, ऊधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड: निकाय चुनाव की जसपुर सीट के चेयरमैन पद के बसपा प्रत्याशी वसीम अहमद सिद्दीकी को मोहल्ला बाड़ा, जसपुर में उनके समर्थकों द्वारा लड्डुओं से तौला गया । इस मौके पर बिलाल, साहिब आलम, आलिम, बसपा विधानसभा अध्यक्ष सत्यपाल सिंह सागर, बसपा नगर अध्यक्ष तेज प्रकाश सिंह विक्रम, राहुल कुमार, तसव्वर सिद्दीकी, जावेद, तस्लीम ठेकेदार, जाफर सिद्दीकी, आले हसन, चौधरी ठेकेदार, विशाल कुमार, आकाश कुमार, सुमित कुमार, बब्बू, मेंहदी हसन, अहमद हसन, राशिद, महबूब, डॉक्टर शाहनवाज, अमित कुमार, गगन कुमार, बाबू, शाकिर, दानिश, महेश कुमार, बृजेश कुमार, रवि कुमार व अमित कुमार आदि मौजूद रहे ।