-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : दिनांक 23-08-2025 को जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर के निर्देशानुसार जसपुर (ऊसिंन) खण्ड विकास कार्यालय में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी ।
कार्यशाला में 152 जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा 19 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 40 मरीजों का स्वास्थय परीक्षण किया गया । जिनमें 10 व्यक्तियों के खून की जांच की गई।11 व्यक्तियों के आयु प्रमाण पत्र बनाये गये । 50 लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी दी गयी ।
कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 40 मरीजों का स्वास्थय परीक्षण किया गया । जिनमें 10 व्यक्तियों के खून की जांच की गई।11 व्यक्तियों के आयु प्रमाण पत्र बनाये गये । 50 लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी दी गयी ।जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा
जन्म मृत्यु पंजीकरण एवं पंचायतीराज विभाग में चलने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा ग्रामोउत्थान के अन्तर्गत लाभार्थी पूरक योजनाओं, पशुपालन विभाग द्वारा पशु बधियाकरण , कृर्मि रोधी
टीकाकरण, बांझपन, एवं कृत्रिम गर्भाधान, मुख्यमंत्री राज्य पशुधन योजना, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, बाल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित योजनाओं, युवा कल्याण विभाग के द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी । जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन,विकलांग पैंशन, किसान पेंशन सहित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी दी गयी । 

कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी ऊधम सिंह सुशील मोहन डोभाल, उप जिलाधिकारी जसपुर चतर सिंह चौहान, खंड विकास अधिकारी कमल किशोर पांडेय , तहसीलदार जसपुर श्रीमती शुभांगनी सिंह , जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल तथा क्षेत्र पंचायत प्रमुख अनूप कौर आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।