भाकियू कार्यकर्ता हरिद्वार के लिए रवाना,भारतीय किसान यूनियन के धरने में होंगे शामिल

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: भारतीय किसान यूनियन के जसपुर (ऊधम सिंह नगर) क्षेत्र के कार्यकर्ता 24 अगस्त 2025 को हरिद्वार,बहादराबाद धरना स्थल के लिए रवाना हुए । जो विगत दिनों बहादराबाद, हरिद्वार में देहरादून जा रहे किसानों व भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में भारतीय किसान यूनियन द्वारा दिए जाने वाले धरने में शामिल होंगे । हरिद्वार के लिए रवाना होने वाले भाकियू कार्यकर्ताओं में भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता,जसपुर युवा भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष, अमनप्रीत सिंह, देवेन्द्र सिंह, सुरजीत सिंह ढिल्लो, सोनी ढेसी, शीतल सिंह ,जसवीर सिंह, कल्याण सिंह, प्रभजोत सिंह, दीदार सिंह, राजकुमार सैनी आदि शामिल रहे ।