सुशील चौहान
कनीकी के इस युग में हर काम मशीन से होने लगा है ,राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात उत्तराखण्ड के प्रमुख नगर जसपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर की लकड़ी मंडी में लकड़ी का चिरान करने की आधुनिक तकनीकी की आरा मशीनों व लकड़ी कटर के अलावा अब नई तकनीकी का बांस कटर भी आ गया है । अब तक बांस व्यापारी बांस को साधारण आरी से काट कर बांस के टुकड़े करते थे। लेकिन अब बांस, बांस कटर से काटे जा रहे हैं। आधुनिक तकनीकी का यह बांस कटर जसपुर लकड़ी मंडी के प्रमुख बांस व्यवसाई इबरान के द्वारा लाया गया है । जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । जब वे इस कटर से बांस काटते हैं तो उसे देखने के लिए रास्ता चलते लोग रुक जाते हैं और उनकी स्टॉल पर इस बांस कटर को देखने वालों की भीड़ लग जाती है । बांस व्यवसाई इबरान ने बताया कि इससे पहले वे साधारण आरी से बांस के टुकड़े काटते थे ।