जसपुर, ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड: जसपुर निकाय सीट के चेयरमैन पद के प्रत्याशी जाकिर नूरी द्वारा जसपुर मोहल्ला ईदगाह रोड पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मोहल्ले वासियों ने क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान व कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर नूरी का भव्य स्वागत किया और निकाय चुनाव में उन्हें पूर्ण समर्थन देने विश्वास दिलाया । कुक्कड़ सभा के दौरान कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद व जाकिर नूरी जिंदाबाद, जाकिर नूरी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, के नारे गूंजते रहे । क्षेत्रीय विधायक आदेश सिंह चौहान व अन्य वक्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर नूरी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की । कांग्रेस प्रत्याशी जाकिर नूरी ने मोहल्ले वासियों को विश्वास दिलाया दिया कि वे शहर का चहुंमुखी विकास करेंगे और लोगों के सुख-दुख में सथ रहेंगे । इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष इख्तियार बबलू, अतीकुर्ररहमान रहबर, आबिद नूरी, गजेंद्र सिंह चौहान, हरिओम अरोरा, जाकिर हुसैन,शेख हासिम, हकीम सैयद जफर संभली, नफीस कदीरी, आरिफ नूरी, प्रधान सुखदेव सिंह, विधायक पुत्र अपूर्व चौहान, हिमांशु नंबरदार, खादिम अली नूरी, मोहम्मद विक्की आदि मौजूद रहे ।