ढेला व फीका नदी का जल स्तर बढ़ने पर संयुक्त रेस्क्यू टीम ने 35 स्कूली बच्चों समेत 35 लोगों को कराईं नदियां पार

-सुशील चौहान 
जनपद ऊधम सिंह नगर की ढेला व फीका नदी का जल स्तर बढ़ने पर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने 35 लोगों को नदिया पार कराईं।
दिनांक 29 अगस्त 2025 को फायर  स्टेशन जसपुर को रेस्क्यू की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर फायर सर्विस  रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम व स्थानीय पुलिस रेस्क्यू टीम  तत्काल मौके पर पहुंचीं और उनके द्वारा संयुक्त रूप से फंसे लोगों को संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 35 लोगों को सुरक्षित रुप से नदी पार कराई गयी।
तहसील जसपुर, थाना कुंडा अंतर्गत ग्राम गढ़ी नेगी निवासी जयप्रकाश पुत्र श्री लीला सिंह (उम्र 32 वर्ष) खेत में पशुओं के लिए चारा काटने में गया  हुआ था । पर्वतीय क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने के कारण अचानक ढेला नदी का जल स्तर बढ़ गया  । जिसके कारण उक्त व्यक्ति नदी पार करते समय नदी के मध्य भाग में ही फंस गया । गनीमत यह रही कि उक्त व्यक्ति ने एक पेड़ पर चढ़कर अपनी जान तो बचा ली ।  फायर रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ टीम, स्थानीय पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उक्त व्यक्ति को कड़ी मशक्कत करके नदी से सुरक्षित बाहर निकला गया।  इसके अलावा 29 अगस्त 2025 को ही फायर स्टेशन,जसपुर को दोपहर के समय रेस्क्यू की सूचना प्राप्त हुई।  सूचना पर फायर रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची । उसने पहुंच कर देखा तो ग्राम हजीरो फॉर्म जसपुर,ऊसिंन के अंतर्गत फीका नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ा हुआ था । जिसमें स्कूली बच्चे व ग्रामीण  फंसे हुए थे। रेस्क्यू टीमों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 21 स्कूली बच्चे , 2 महिलाओं व 11 पुरुषों समेत कुल 34 लोगों को रेस्क्यू कर सकुशल नदी पार कराया गया। फायर स्टेशन जसपुर की टीम में प्रभारी अग्नि सामान अधिकारी श्याम बहादुर थापा, चालक संदीप कुमार असनावडे , एफ एम, भूपेंद्र सिंह, शाहबाज अली व बालम सिंह शामिल रहे ।