अत्यधिक दुखद व बड़ी घटना:मूर्ति विसर्जन के दौरान जसपुर के दो सगे भाईयों की रामगंगा में डूब कर दर्दनाक मौत,परिवार में मचा कोहराम,जसपुर क्षेत्र में शोक की लहर 

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: गणेश जी की मूर्ति विसर्जित करते समय जसपुर के दो सगे भाइयों की रामगंगा नदी में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों भाइयों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया और जसपुर क्षेत्र में शोक की लहर छा गई ।
जनपद ऊधम सिंह नगर के नगर
जसपुर के मोहल्ला नत्था सिंह निवासी दो सगे भाई धर्मेंद्र सिंह (35 वर्ष) व विजेंद्र सिंह (32 वर्ष) पुत्र गण करन सिंह कश्यप रामगंगा नदी के भूतपुरी, बिजनौर, उत्तर प्रदेश घाट पर गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन में भाग ले रहे थे,जिसके दौरान दोनों भाई डूब गए और पानी की तेज बहाव में बह गए । जिससे उनकी मौत हो गई । इस हृदय विदारक घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया । परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है । इस हृदय विदारक घटना से परिवार में ही कोहराम नहीं मचा, बल्कि जसपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई । इस घटना का पता चलते ही उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की काफी भीड़ जमा हो गई ।
गोताखोर टीम रामगंगा में डूबे दोनों भाइयों की लाश की तलाश में जुट गई। लेकिन समाचार लिखने तक उनके शव नहीं मिल पाए । बताया गया कि मृतक धर्मेंद्र के दो बच्चे एक पुत्र व एक पुत्री तथा मृतक विजेंद्र के तीन बच्चे दो पुत्र एक पुत्री है।