जसपुर पुलिस द्वारा 15.50 ग्राम स्मैक (हेरोइन) के साथ 1 युवक  गिरफ्तार

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  मणिकान्त मिश्र ऊधम सिंह नगर द्वारा बढ़ते नशे की रोकथाम हेतु जनपद ऊधम सिंह नगर में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है । जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर व पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक जसपुर राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एस आई इन्द्र सिंह ढेला की टीम द्वारा जसपुर के परी हॉस्पिटल रोड पर वार्ड नंबर 2 मोहल्ला नत्था सिंह निवासी सुरेश कुमार पुत्र रमेश सिंह को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार लिया । उसके पास से 15.50 ग्राम स्मैक बरामद की गई । पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया ।
पुलिस टीम में प्रभाती निरीक्षक जसपुर राजेन्द्र सिंह डांगी, पुलिस चौकी सूत मिल पुलिस चौकी प्रभारी आई इन्द्र सिंह ढेला एस आई संतोष देवरानी, हेड कांस्टेबल देशराज, कांस्टेबल अरुण कुमार शामिल रहे ।