गुलदार ने मोटरसाइकिल सवार युवक पर किया हमला,युवक गंभीर रूप से घायल,मौत के मुंह से बचा बाल-बाल 

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: गुलदार ने जसपुर क्षेत्र की पतरामपुर वन चौकी के पास एक मोटरसाइकिल सवार युवक पर हमला कर दिया । जिससे वह गंभीर  रूप से घायल हो गया और मौत के मुंह से बाल-बाल बचा।
जानकारी के अनुसार जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के गांव सीपका पतरामपुर निवासी 25 वर्षीय युवक बिट्टू सिंह पुत्र पतरस सिंह 13 सितंबर 2025 को तड़के करीब 5:00 मोटरसाइकिल से पतरामपुर की ओर जा रहा था, तभी पतरामपुर वन चौकी के पास उस पर गुलदार ने हमला कर दिया । युवक ने गुलदार से अपनी जान बचाने के लिए अदम्य साहस करते उससे संघर्ष किया और चीख-पुकार मचाई चीख-पुकार या किसी अन्य कारण से हमलावर गुलदार युवक को छोड़कर भाग गया । तब कहीं जाकर युवक की जान बची । घटना का पता चलने उसके परिजन व अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल घायल युवक को उपचार हेतु जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । युवक के परिजनों ने वन विभाग को प्रार्थना पत्र देकर उचित मुआवजा देने की मांग की । गुलदार के हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है । इससे पहले भी गुलदार कई लोगों पर हमला कर चुका है । गुलदार के हमले की घटनाओं से क्षेत्रवासी काफी भयभीत हैं ।