नादेही चीनी मिल हुई चालू,गन्ने की पेराई का कार्य शुरू

-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: नादेही चीनी मिल चालू हो गई । मिल में गन्ने की पेराई का कार्य शुरू हो गया ।
जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख क्षेत्र जसपुर की नादेही चीनी मिल पेराई सत्र का शुभारंभ 12 नवंबर 2025 को शुरू हुआ था । उसके बाद 14 नवंबर को मिल में गन्ने की पेराई का कार्य शुरू हो गया । 14 नवंबर तक गन्ने की तौल भी सुचारू रूप से हुई ।