…तो मात्र एक दिन चलकर ही बंद हो गई जसपुर की नादेही चीनी मिल 

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जसपुर क्षेत्र की नादेही चीनी मिल मात्र एक दिन चलकर ही बंद हो गई ।
जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख क्षेत्र जसपुर की नादेही चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ 12 नवंबर 2025 को हुआ था और 14 नवंबर 2025 को गन्ने की पेराई का कार्य शुरू किया गया था । जानकारी के अनुसार मिल में तकनीकी खराबी आ जाने व पर्याप्त गन्ने का अभाव हो जाने के कारण चीनी मिल मात्र एक दिन चलने के बाद ही 15 नवंबर को बंद हो गई । चीनी मिल प्रशासन चीनी मिल में आई तकनीकी खराबी ठीक कराने में जुटा हुआ है । तकनीकी खराबी ठीक होने पर व पर्याप्त मात्रा में गन्ना एकत्र होने पर मिल को चालू कर किया जाएगा ।