जसपुर किसान सेवा सहकारी समिति की तीन सीटों पर संचालक पद के चुनाव हेतु हुआ मतदान, पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्वक संपन्न 

-सुशील चौहान 

उत्तराखण्ड: जनपद उधम सिंह नगर की जसपुर किसान सेवा सहकारी समिति की तीन सीटों मेघा वाला, पतरामपुर व महुआ डाबरा सीट पर संचालक (डायरेक्टर ) पदों पर चुनाव हेतु मतदान कराया गया ।

 । मतदान 19 नवंबर को समिति के कार्यालय में कराया गया । मतदान के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया । पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ । मतदान के बाद मतगणना की गई । मतगणना के अनुसार मेघावाला सीट गौरव कुमार, पतरामपुर सीट पर तरसेम कौर व महुआ डाबरा सीट पर धर्मेंद्र प्रताप वत्सल को निर्वाचित घोषित किया गया । विजय प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा जीत की खुशी में मिष्ठान वितरण किया गया व विजय जुलूस निकाले गए ।