-सुशील चौहान
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रमुख नगर जसपुर के ख्याति प्राप्त विद्यालय बलदेव सिंह इंटर कॉलेज में 9 व 10 दिसंबर को दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया ।

खेल महोत्सव का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहन सिंह भंडारी ने फीता काट कर किया । उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल-कूद से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है । इस लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी हैं । विद्यार्थियों को चाहिए कि वे खेलों में रुचि लें ।


खेल महोत्सव का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहन सिंह भंडारी ने फीता काट कर किया । उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल-कूद से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है । इस लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी हैं । विद्यार्थियों को चाहिए कि वे खेलों में रुचि लें ।खेल महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिनमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया । खेल महोत्सव में बालक-बालिकाओं द्वारा 100 मीटर रेस, 50 मीटर रेस, रिले रेस, बास्केटबाल व वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिनमें ग्रीन हाउस व रेड हाउस ने बाजी मारी। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहन सिंह भंडारी, उप प्रधानाचार्य रुचिर कुमार चौहान, अमित कुमार, गजेंद्र सिंह, राजीव कुमार गर्ग, मुकुल जैन आदि अध्यापक-अध्यापिकाएं मौजूद रहे ।