बाजपुर के अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम समृद्ध सेवा प्रकल्प संस्थान के सिलाई प्रशिक्षण शिविर का समापन

-सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जनपद ऊधम सिंह नगर के बेरिया,बाजपुर के अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम समृद्ध सेवा प्रकल्प संस्थान द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण शिविर पूर्ण हो गया‌ । इस पर संस्थान द्वारा प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया । इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया, प्रमाण पत्र सौंपे गए और उनके भविष्य उज्जवल भविष्य की कामना की गई । कहा गया कि प्रशिक्षण का समापन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुरुआत है। इस मौके पर जिला प्रमुख संजय सिंह, कनिष्ठ ब्लाक प्रमुख रूपेंद्र गिल, ग्राम प्रधान रामचंद्र,वार्ड मेंबर जिगर गिल, सिलाई प्रशिक्षण संचालिका दीपा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती दादी उषा वर्मा उपस्थित रहे ।