20 लीटर अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफतार 

उत्तराखंड : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर, मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार जसपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब , अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व निकाय चुनाव  आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत जसपुर बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज एस आई सुशील कुमार द्वारा पुलिस टीम कांस्टेबल कुलदीप सिंह, राजकुमार के साथ गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला गुजरातियान, जसपुर से 40 पाऊच (20 लीटर) अवैध शराब के साथ रामअवतार सिंह पुत्र उमराव सिंह निवासी मोहल्ला गुजरातियान, जसपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ धारा 60 EX ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।