पशु भले ही बोलते नहीं, लेकिन उन में ज्ञान इंसान से कम नहीं है। एक ऐसा ही उदाहरण उत्तराखण्ड के प्रमुख नगर काशीपुर की आवास-विकास कालोनी में देखने को मिला। जब सड़क पर रहने वाला एक कुत्ता अपनी पूछ हिला कर प्यार से अनजान व्यक्तियों के पैर पर अपना पर रखकर कुछ खाने को मांगता नजर आया । मानो ऐसा लग रहा था कि वह इंसानों को कोई संदेश दे रहा था। अपनी इस आकर्षक मुद्रा में यह ज्ञानवान कुत्ता उस वक्त आकर्षण का केन्द्र बना रहा । दर्शक उसकी ज्ञान भरी इस इस मुद्रा को देखकर हैरत में पड़ गए और इन से सीखें की की बात कहते देखे गए । – सुशील चौहान