जसपुर-काशीपुर मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों में एक की मौत, दूसरे की हालत भी चिंताजनक

– सुशील चौहान

उत्तराखण्ड: जसपुर-काशीपुर मार्ग पर 18 फरवरी 2025 को गांव ध्यान नगर, जसपुर के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में दो मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे । जिनमें से उपचार के दौरान एक की मौत हो गई ।
ज्ञात हो कि गांव बिला वाला, थाना भगतपुर, उत्तर प्रदेश निवासी हरपाल सिंह फौजी (60 वर्ष) व जयपाल सिंह (65 वर्ष) पुत्र ऊदल सिंह दोनों भाई 18 फरवरी को अपराह्न करीब 3:00 बजे जसपुर से मोटरसाइकिल से अपने घर वापस जा रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल गांव ध्यान नगर, जसपुर के पास खड़े एक ट्रैक्टर- ट्राली में टकरा गई थी । जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे । जिन्हें उपचार हेतु काशीपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था । जहां उपचार के दौरान जयपाल सिंह की मौत हो गई । हरपाल सिंह को उपचार हेतु चिंता जनक हालत काशीपुर मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया गया । ज्ञात हो कि 18 फरवरी को हुई इस सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने उपरोक्त लोगों की मोटरसाइकिल के ट्रक में टकरा जाने की जानकारी दी थी । जबकि बाद में जानकारी मिली कि उनकी मोटरसाइकिल एक खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में टकराई थी ।