जसपुर किसान सेवा सहकारी समिति की हल्दुआ सीट पर निर्विरोध बने डायरेक्टर का स्वागत

-सुशील चौहान

उत्तराखण्ड: सहकारी समितियों के चुनाव के चलते हल्दुआ सीट से निर्विरोध चुने गए डायरेक्टर दीदार सिंह का भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं तथा जसपुर किसान सेवा सहकारी समिति अधिकारियों व कर्मचारीयों ने स्वागत किया और बधाई दी । उनके निर्विरोध चुने जाने की खुशी में मिष्ठान वितरण भी किया गया । इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता, युवा भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह, कृषक सलाहकार समिति के ब्लाक अध्यक्ष मुख्तयार सिंह घुम्मन, चौधरी किशन सिंह तथा जसपुर किसान सेवा सहकारी समिति के देशराज सिंह,मदन सिंह रावत आदि मौजूद रहे ।