~सुशील चौहान 
उत्तराखण्ड: जसपुर की एक फास्ट फूड की दुकान में गैस रिसाब अचानक लगी आग गई। जिससे एक नर्सिंग कॉलेज की पांच छात्राएं झुलस गईं । जानकारी के अनुसार नैंस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, ज्योली कोट, नैनीताल में अध्यनरत छात्राओं की एक टीम नैंसी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के हेल्थ अवेयरनेस कैंप का प्रचार करने के लिए जसपुर आई थी ।
कैंप कै प्रचार के दौरान उक्त छात्राएं कोतवाली रोड स्थित ए-वन फास्ट फूड की दुकान पर जलपान करने आई थीं, तभी अचानक गैस का रिसाव होने से दुकान में आग लग गई । जिससे छात्राएं झुलस गईं। इस घटना चीख-पुकार व अफ़रा-तफ़री मच गई। घटना का पता चलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची । पुलिस दुकान में लगी आग से झुलसी छात्रों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसपुर में भर्ती कराया । प्राथमिक उपचार के बाद झुलसी छात्रों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया
। झुलसी छात्रों में जया मेहरा पुत्री धर्म सिंह मेहरा, निवासी मेहरा गांव सोमेश्वर उम्र 19 वर्ष, भावना आर्य पुत्री गोविंद राम, निवासी गरुड़ बागेश्वर उम्र 19 वर्ष,कंचन नेगी पुत्री गोविंद सिंह नेगी निवासी सोमेश्वर उम्र 20 वर्ष, मनप्रीत पुत्री गुरदेव सिंह निवासी नौगामा बहेड़ी उम्र 19 वर्ष, प्रीति पुत्री महेश राम निवासी द्वाराहाट उम्र 22 वर्ष शामिल हैं । उपरोक्त छात्रों के मुंह व हाथ झुलसे हैं।