पूर्व विधायक ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर दीं होली की शुभकामनाएं, मुस्लिम भाईयों ने भी लिया कार्यक्रम में भाग, दिया एकता व भाईचारे का संदेश 

-सुशील चौहान

उत्तराखण्ड: होली के अवसर पर जसपुर, ऊधम सिंह नगर के पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल द्वारा जसपुर के ऐतिहासिक पुराना नगर पालिका चौक में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री सिंघल ने गले मिलकर कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं । उन्होंने अन्य क्षेत्र वासियों को भी होली की शुभकामनाएं दीं । होली मिलन कार्यक्रम में मुस्लिम भाइयों ने भाग लेकर एकता में भाईचारे का संदेश दिया । इस मौके पर सुरेंद्र सिंह चौहान , सिद्धार्थ मोहन सिंघल, डॉक्टर सुदेश कुमार, तरुण गहलोत, सभासद नीरज कुमार उर्फ रूबी पधान, सभासद गजराज सिंह चौहान, चौधरी ब्रजवीर सिंह, पीयूष जोशी , विनोद प्रजापति, मदन प्रजापति, सत्येंद्र कुमार, सूरज सिंह प्रजापति, संजय खन्ना नरेश कुमार , मोहम्मद सलीम, रहमत अली, अनिल कुमार नागर, अंकुर सक्सेना, जुम्मा खां आदि लोग मौजूद रहे ।