जसपुर, ऊधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड: पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया । जसपुर पुलिस ने निकाय चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर अपने धर पकड़ अभियान के दौरान न्यायालय द्वारा जारी धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के मुकदमे में जारी गिरफ्तारी वारण्ट के आधार पर दीपक कुमार पुत्र गैंदा सिंह निवासी ग्राम राजपुर, जसपुर को गिरफ़्तार कर लिया । इसके अलावा शराब पीकर मोटरसाइकल चलाने पर संजय कुमार पुत्र चरण सिंह (निवासी सुरजन नगर थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी मोटरसाइकिल UP21CS4992 को धारा- 185/207 MV ACT के तहत सीज कर 10 हजार रूपए का चालान किया गया। पुलिस ने लड़ाई झगड़ा कर उत्पात मचाने वाले सैफीन पुत्र नफीस निवासी नई बस्ती, नहर पार, जसपुर को गिरफ्तार कर लिया । उसके खिलाफ धारा 170 BNS (151 CRPC) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम: एस आई संजय सिंह व धीरज टम्टा तथा कांस्टेबल महिपाल सिंह, राजकुमार, कुलदीप, यतेन्द्र व जाकिर ।