उत्तराखंड: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर, मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार जसपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व निकाय चुनाव आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर एस एस आई जावेद मलिक, एस आई सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम कांस्टेबल अनुज वर्मा, राजकुमार, सुरेंद्र रावत, भगवती, होम गार्ड दीक्षित ने चुनाव शांति व्यवस्था ड्यूटी (गश्त) के दौरान मोहल्ला नत्था सिंह, जसपुर से अपने घर के बाहर स्मैक बेचते राजबाला उर्फ मौसी पत्नी पूरन निवासी मोहल्ला नत्था सिंह, जसपुर को 10.55 ग्राम स्मैक के साथ व उसके पति पूरन पुत्र उमराव निवासी मोहल्ला नत्था सिंह ,जसपुर को 0ं6.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा- 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
पुलिस ने बताया कि उपरोक्त पति-पत्नी अपने ही मोहल्ले की लीलावती उर्फ बुआ से स्मैक खरीदकर बेचते है । लीलावती उर्फ बुआ के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है ।
सूत मिल चौकी इंचार्ज एस आई धीरज टम्टा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम कांस्टेबल अरुण कुमार, जाकिर हुसैन, पूरन सिंह ने गश्त के दौरान जुबैर पुत्र अफाक निवासी नई बस्ती, जसपुर को 03.24 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया । उसके खिलाफ धारा 8/21 NDPS ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
Post Views: 283