महुआ डाबरा में डीजे की तीव्र ध्वनि तरंगों से महिला की मौत,खासी चर्चा का विषय बनी यह घटना 

-सुशील चौहान

उत्तराखण्ड: डीजे की अति तीव्र ध्वनि तरंगों से हृदय गति अनियंत्रित होने से नगर पंचायत महुआ डाबरा, जसपुर में एक महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र की नगर पंचायत महुआ डाबरा में हाल ही में एक महिला अपने घर के दरवाजे पर खड़ी हुई नगर पंचायत में आई एक बारात को देख रही थी। बारात में गाजे-बाजे के साथ ही तेज आवाज में अति तीव्र ध्वनि तरंगों का डीजे भी बज रहा था । जिससे अत्यधिक तीव्र ध्वनि तरंगें निकल रही थीं । उक्त महिला डीजे की अत्यधिक तीव्र ध्वनि तरंगों को बर्दाश्त नहीं कर पाई । जिंससे उसके हृदय की गति अनियंत्रित हो गई और उसकी हालत बिगड़ गई।  कुछ ही देर बाद उक्त महिला की घर पर ही मौत हो गई ।‌ परिजनों को महिला का उपचार कराने तक का भी मौका नहीं मिल पाया । जसपुर क्षेत्र की इस तरह की मौत की यह पहली घटना है । जो क्षेत्र में खासी चर्चा का विषय बनी हुई है ।
इस घटना से महिला के परिजन गहरे सदमे में हैं और वे इस सदमे से नहीं उबर पा रहे हैं । लेकिन वे घटना के संबंध कुछ कह नहीं का पा रहे हैं ।